
मनपा क्षेत्र में अवैध रूप से निकृष्ठ दर्जे की चार से पांच मंजिली इमारत भारी संख्या में बनाई गई है, जो कि 10 वर्ष में ही जर्जर हो गई है। ये सभी अवैध इमारत कब गिर जाये किसी को पता नही और मनपा मात्र नोटिस दे चेतावनी दे देती है, लेकिन कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करती है ।
शिवकुमार शुक्ल
नालासोपारा– वसई विरार शहर महानगरपालिका अंतर्गत नालासोपारा पूर्व के शंखेश्वर नगर में स्थित 4 मंजिली इमारत गिरने से अफरा तफरी मच गई।मिली जानकारी के अनुसार साफले नामक इमारत बीती रात लगभग 2 बजे अचानक गिर जाने से रहने वालों में अफरा तफरी मच गई इमारत की 4 थी मंजिल के फ्लैट क्रमांक 401 में रहने वाले दयानंद देउरकर के अनुसार इस इमारत में कुल 20 फ्लैट है यह बिल्डिंग 25 वर्ष पुरानी लीगल बनी थी ,बाद 2009 रिडेवलपमेंट अभय नाईक नामक भवन निर्माता ने की थी, जो 11वे वर्ष में धराशाई हो गई बताया जाता है, कि मनपा ने नोटिस जारी किया था इसके बावजूद ध्यान नही दिया गया। इमारत में रहने वालों का जहा सभी सामान मलबे में दब गए वही विधुत खंभे भी इमारत को चपेट में आजाने से क्षेत्र की विधुत व्यवस्था प्रभावित हुई।

सूचना मिलते ही दमकल कर्मी, मनपा और बिजली विभाग कर्मी घटना स्थल पहुच राहत कार्य मे जुट गए। बता दे कि वसई विरार मनपा क्षेत्र में इस तरह की जर्जर इमारत हजारो की संख्या में है । जो कभी भी धराशायी हो सकती है ।लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने परिवार के साथ रह रहे है। स्थानीय समाजसेवियों का कहना है कि मनपा द्वारा जल्द से जल्द ठोस कदम उठाया जाना चाहिए ताकि कोई बड़ी घटना न घटित हो। मनपा क्षेत्र में अवैध रूप से निकृष्ठ दर्जे की चार से पांच मंजिली इमारत भारी संख्या में बनाई गई है, जो कि 10 वर्ष में ही जर्जर हो गई है। ये सभी अवैध इमारत कब गिर जाये किसी को पता नही और मनपा मात्र नोटिस दे चेतावनी दे देती है, लेकिन कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करती है ।