हेडलाइंस18 नेटवर्क
पालघर : कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए पालघर जिले को कोविड-19 (COVID-19) का टीका (Vaccination) उपलब्ध कराया गया है। बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Corona Vaccine Covishield) स्वास्थ्य उप निदेशक के हवाले कर दिया गया।
पालघर जिले के छह केंद्रों पर 19 हजार 500 कोरोना के टीके उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन पहुंचने के बाद 16 जनवरी से टीकाकरण मुहिम को शुरू कर दिया जाएगा।