हेडलाइंस18 नेटवर्क
नालासोपारा ; तुलिंज पुलिस थाने की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने दो गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया है। इनके पास पुलिस ने गांजा व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है। गुप्त सूचना के आधार पर 11 जनवरी को डिटेक्शन ब्रांच की टीम द्वारा नालासोपारा पूर्व के नारियानगर,मोरेगांव स्थित समय 7;30 बजे के आसपास एक मोटरसाइकिल से जा रहे दो शख्स को हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि,शख्स की तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध रूप से गांजा पाया गया,जो 2 किलोग्राम था । मोटरसाइकिल क्र. एमएच 48/बीसी 3697 को को भी जप्त कर लिया गया है। वही आरोपी रबानी खाटीक (40) व मारुती मानकर (26) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियो के ऊपर तुलिंज पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच पुलिस कर रही है।