हेडलाइंस18 नेटवर्क
विरार पूर्व के भगत वाडी इलाके में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर 4 लाख की नकदी सहित करीब 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। विरार पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार भगतवाडी स्थित स्वीट होम बंगले के मालिक राहुल रमेश भगत ने शिकायत दर्ज कराई कि शनिवार को वह परिवार के साथ बाहर गए थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने उसके बंगले में घुस गए और तिजोरी में रखे 4 लाख 25 हजार की नकदी व लगभग 6 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए।

हालांकि विरार पुलिस अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।