मिथिलेश गुप्ता | हेडलाइंस18
ठाणे: जिले के अंबरनाथ में रविवार दोपहर को एक आभूषण की दुकान पर चार लोगों द्वारा गोलीबारी की गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर पहुंचे हमलावरों ने गोलीबारी की जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सात गोलियां चलाईं। अधिकारी ने कहा कि आभूषणों की दुकान को लूटने की कोशिश हालांकि उन्हें सफलता नही मिली और हमलावर मौके से तुरंत भाग गए। उन्होंने कहा कि तीनों घायल लोगों को उल्हासनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई है।