हेडलाइंस18 नेटवर्क
साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद भारत में करेंसी के रूप में सरकार ने नए नोट चलाए. उस समय तो बाजार में चल रहे नकली नोटों पर लगाम लग गई लेकिन शायद उसका असर लंबा नहीं रहा. अभी तक भारत में 2 हजार से लेकर 500 रुपये तक का जाली नोट चल रहा था लेकिन अब मार्केट में 200 का जाली नोट भी आ गया है. ऐसे ही 200 रुपये के जाली नोट का मामला पालघर में सामने आया है। जहां पुलिस ने 200 के नकली नोटों के साथ एक महिला को गिरफ्तार भी किया है.
क्या है पालघर का मामला ?
पालघर के उमरोली इलाके में स्थितित दुकानों पर एक महिला दो सौ का नकली नोट चला रही थी. शक होने पर दुकानदार ने नोट को परख कर बताया कि यह नोट तो नकली है. नकली नोट की खबर सुनते ही बाजार में लोगो की भीड़ लग गई. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की तलाशी ली और कई नकली नोट बरामद किए. पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
आरोपी महिला नालासोपारा इलाके में कलर प्रिंटर पर 200 की नोट छापती थी। और पालघर-बोईसर के आस-पास के दुकानदारों से मात्र 20 रुपये का सामान लेती थी। दुकानदारों की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे 13 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
दशरथ पाटील, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पालघर