मिरा भाईंदर को मिली कार्डियाक एम्बुलेंस

by | Aug 29, 2020 | मुंबई

विधायक प्रताप सरनाईक के हाथों मिरा भायंदर मनपा आयुक्त विजय राठौड़ को एम्बुलेंस सुपुर्द किया

शिवकुमार शुक्ल

भाईंदर : वेंटिलेटर,ऑक्सीजन ऐसी सभी सुविधा से परिपूर्ण कार्डियाक एम्बुलेंस गुरुवार दिनांक 27 से मिरा भाईंदर की सेवा में शामिल हो गया है.विधायक प्रताप सरनाईक के हाथों मिरा भाईंदर शहर महानगरपालिका के आयुक्त विजय राठोड को एम्बुलेंस सुपुर्द किया गया । विधायक प्रताप सरनाईक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सुविधा युक्त एम्बुलेंस में डॉक्टर व वार्ड बॉय रहेंगे ।इस एम्बुलेंस सेवा के लिए विधायक निधी से 50 लाख रुपये दिया गया है । नागरिको को आरोग्य सेवा देने हेतु महाराष्ट्र सरकार व एक विधायक के तौर पर मेरा प्रथम कर्तव्य है ।इस अवसर पर जिला संघटक स्नेहल सावंत ,विरोधी पक्षनेता प्रविण पाटील, शहर संघटक गटनेता निलम ढवण,नगरसेवक राजू भोईर ,विधानसभा क्षेत्र प्रमुख विक्रम प्रतापसिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

यह न्यूज जरूर पढे