सड़क किनारे अब नहीं होगी गाड़ियों की चेकिंग, आज से बदला नियम

by | Oct 2, 2020 | देश/विदेश

अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में कई बदलाव किए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से जारी नई अधिसूचना पूरे देशभर 1 अक्तूबर 2020 से लागू हो जाएगी। इस नए नियम के तहत अब ट्रैफिक पुलिस बीच सड़क पर लोगों को रोक कर गाड़ियों के पेपर चेक नहीं कर सकेगी। इस पर केंद्र सरकार का कहना है कि देश में आईटी सर्विसेज और इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग के जरिए ज्यादा बेहतर तरीके से यातायात के नियमों को सख्ती से लागू किया जा सकता है। इससे लोगों का व ट्रैफिक विभाग दोनो का काफी समय बचेगा। जिन वाहन मालिकों के डॉक्युमेंट्स पूरे नहीं होंगे उन्हें ई-चालान मिल जाएगा।

यह न्यूज जरूर पढे