संतकबीर नगर/पिपरा हसनपुर: सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे पर सड़क,जान जोखिम में डाल सफर करने को मजबूर राहगीर

by | Oct 1, 2020 | उत्तर प्रदेश

विरोधियो का कहना है, कि योगी राज में सड़को में गड्ढे नही गड्ढो में सड़के है।

हुसैन खान

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़को को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था। लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही से संतकबीर नगर के सिमरियाँवा ब्लॉक में सीएम योगी के दावों की धज्जियां उड़ रही है। क्षेत्र से गुजरने वाली कई सड़के खस्ताहाल है। क्षेत्र में ऐसी कई सड़के है जिनकी सालो से मरम्मत नही हुई है। जिससे पिपरा हसन पुर,छाता,देवरिया लाल,सुजिया,भरवलिया पांडे जैसे गांव में रहने वाले हजारों लोग रोजाना जान जोखिम में डालकर मंजिल तय करते है। क्षेत्रीय लोगो ने विधायक से लेकर सांसद तक से कई बार शिकायत की पर सड़को की सूरत नही बदली। ग्रामीण राम उजागिर ने बताया कि सड़को की मरम्मत के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन सड़को की मरम्मत नही हुई।

इससे आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। जनप्रतिनिधि चुनाव में आश्वासन देकर जाते है। लेकिन फिर कभी मुड़कर नही देखते।समाज सेवक अज़ाज़ खान का कहना है, कि यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो क्षेत्र के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी भी जनप्रतिनिधि को गांव में घुसने नही देंगे। खान ने कहा कि जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण बीस वर्ष पूर्व किया गया था। लेकिन अब यह सड़क जानलेवा हो गई है। वही विरोधियो का कहना है, कि योगी राज में सड़को में गड्ढे नही गड्ढो में सड़के है।

जर्जर सड़क पर हादसे होने से कई लोगों की जान जा चुकी है तो क़ई बार गर्भवती महिलाओं का गर्भपात भी हो गया है। लेकिन शासन-प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।
श्रीमती फुलरा विश्राम चौहान, प्रधान -ग्राम पिपरा हसनपुर

यह न्यूज जरूर पढे