पालघर: रिवॉल्वर की नोक पर होटल में लूटपाट करने वाले तीन लुटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by | Oct 1, 2020 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस 18 नेटवर्क

मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित धुंदलवाडी इलाके में आकाश होटल में हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार घंटे के अंदर तीन लुटरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध लूटपाट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है, कि आज सुबह करीब 3 बजे के आस-पास तीन लुटेरे एक कार से होटल आकाश पहुँचे। और उन्होंने रिवॉल्वर की नोंक पर काउंटर से 1 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए। जब होटल के मालिक और कर्मचारियों ने लुटेरो का विरोध किया तो उन्होंने उन पर तीन फायर झोंक दिये। और मौके पर कार छोड़कर भाग निकले।जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन गनीमत रही कि कोई भी जख्मी नही हुआ। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे ने अधिकारियों को नाकाबंदी कर सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के आदेश जे बाद कासा, तलासरी क्राइम ब्रांच की पुलिस की अलग-अलग टीम लुटेरों की तलाश में जुट गई थी। सभी को चार घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

यह न्यूज जरूर पढे