हेडलाइंस 18 नेटवर्क
वसई ; वसई -विरार शहर महानगरपालिका में कोरोना वायरस पर थोड़ी लगाम लगती दिख रही है। शहर में कोरोना मरीजो के आक्रमण आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखने को भी मिल रहा है। वही बड़े राहत की खबर यह है की,रिकवरी दर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में 30 सितंबर बुधवार को,वसई -विरार शहर में 232 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।
तीन दिन के 15 लोगो की मौत ; वसई -विरार महानगरपालिका के जनसंपर्क अधिकारी गणेश पाटील ने बताया कि,बुधवार को,मनपा क्षेत्र में एक दिन में 232 नए पॉजीटिव केस पाया गया है और 01 लोगो की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। तथा 302 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। ऐसे में मनपा शहर में 28 सितंबर को 122 केस,09 लोगो की मौत,225 मरीज डिस्चार्ज और 29 सितंबर को 87 नए केस,05 लोगो की मौत,267 मरीज़ डिस्चार्ज हुए है। तीन दिन मनपा शहर में 441 नए केस,15 लोगो ने जान गवाई और 794 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है।
यह एक्टिव मामला ; वसई -विरार शहर कोरोना संक्रमित मरीजो की कुल संख्या 22610 ,जिनमे से 445 लोगो की मौत,जबकि 20177 लोग ठोक होकर घर गए है। वही 1988 एक्टिव मामले बताया गया है।
सलाम वसई सेवा संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि, वसई तालुका में महानगरपालिका और पालघर पुलिस के अपार प्रयत्नों से महानगरपालिका की रिकवरी दर दर 89 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि,जल्द ही हम 90% पार कर जाएंगे। जो वसईकरो के लिए बहुत ही खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि,शासन प्रशासन द्बारा दिए गए निर्देशों का पालन सभी को करना होगा। तभी हम लोग कोरोना से जंग जीत सकेंगे।