भाजपा पालघर द्वारा आत्मनिर्भर भारत संवाद अभियान की व्हर्चुअल रैली कल

by | Sep 30, 2020 | पालघर

हेडलाइंस 18 नेटवर्क

पालघर भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी द्वारा आत्मनिर्भर भारत संवाद अभियान की व्हर्चुअल रैली का आयोजन गुरुवार,1 अक्टूबर को शाम 5 बजे रखा गया है । आत्मनिर्भर भारत योजना सम्बधी इस रैली में बड़ी संख्या में लोगो को जोड़ने हेतु भाजपा पालघर द्वारा यू ट्यूब का लिंक भी जारी कर दिया है ।
इस व्हर्चुअल रैली के प्रमुख मार्गदर्शक उधोगपति भूषण मर्दे,प्रमुख उपस्थिति पालघर जिला प्रभारी संजय केलकर,जिलाध्यक्ष नंदकुमार पाटिल,वरिष्ठ नेता बाबाजी काठोले,पूर्व विधायक पास्कल धनारे,हरिश्चंद्र भोये,संघटन महासचिव संतोष जनाठे,महासचिव सुजित पाटिल,महासचिव सुशील ओसरकर, व अभियान प्रमुख प्रवीण संखे की उपस्थिति रहेगी ।

इस रैली में जुड़ने हेतु भारतीय जनता पार्टी पालघर द्वारा जारी किया यू ट्यूब लिंक
https://youtu.be/evSKsO1sQNw

यह न्यूज जरूर पढे