पालघर | चोर ने पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला

by | May 27, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले में एक चोर ने पुलिस पर हमला किया,दरअसल मोबाइल फोन चुराने के आरोपी व्यक्ति ने तब एक कांस्टेबल पर कथित तौर पर हमला किया जब पुलिस का एक दल उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहा था । इस हमले में कांस्टेबल घायल हो गया।

यह घटना मंगलवार शाम को वसई (Vasai) इलाके के वालिव (Valiv) में हुई जब पुलिस 22वर्षीय शाहरुख यासीन सरदार नामक व्यक्ति का इंतजार कर रही थी जो वहां चोरी के मोबाइल फोन बेचने आया था। पुलिस दल ने आरोपी को देखते ही पकड़ने की कोशिश की तो इतने में शाहरुख एक चाकू निकाला और एक कांस्टेबल पर हमला कर दिया जिससे पुलिसकर्मी के हाथ पर चोट आयी।

जानकारी के मुताबिक घायल कांस्टेबल को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के नौ मोबाइल फोन जब्त किए।

यह न्यूज जरूर पढे