पालघर : जिले के ग्राम पंचायत आगवान साखरे गांव द्वारा आदिवासी पारंपरिक पद्धति सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ ।
इस सामूहिक विवाह समारोह में सामाजिक सरोकार व धर्म को समर्पित हिन्दू जनजागृति संस्था द्वारा समारोह में एक दर्जन कन्याओं को कन्यादान के रूप में जरूरी सामग्री दी गई । आयोजको द्वारा हिन्दू जनजागृति संस्था का सम्मान किया गया व सरपंच रूपजी कोल ने कार्यशील,हर क्षेत्र में अग्रणी हिन्दू जनजागृति संस्था का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री परेश भरवाड़, जिला प्रभारी मालू भरवाड़, कमलेश यादव ,सुजीत भरवाड़ ,रोशन शर्मा ,संतोष गुप्ता लाला भाई व आनंद मोहिते उपस्थित रहे ।