पालघर | हिन्दू जनजागृति संस्था के कार्यकर्ताओं ने देर रात गौ वंश से भरी गाड़ी पकड़ कर की पुलिस के हवाले

by | May 24, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर :हिंदू जनजागृति संस्था व बजरंगदल द्वारा कल रात दहानू में गौ तस्करों की गाड़ी पकड़ कर पुलिस प्रशासन को हवाले की गई है.जिसमे सभी आरोपी फरार हुए हैं । पकड़ी गई गाड़ी में आरोपी के पेपर आधार कार्ड और भिवंडी से भराया हुआ डीजल की स्लीप मिला है।

गौ रक्षकों पर जानलेवा हमले की कोशिश

तस्करों द्वारा लगातार पथराव किया जा रहा था,जिससे उन्हें पकड़ना संभव नहीं हो पा रहा था । आधे घंटे से ज्यादा इस पथराव के चलते कुछ कार्यकर्ता घायल हुए हैं । तस्करों द्वारा चलती गाड़ी से गाय के बछड़े को गौ रक्षक कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर भी फेंका गया जिससे पीछा कर रहे कार्यकर्ताओं की गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है ,परंतु कार्यकर्ता अंत तक डटे रहे आखिर में गाड़ी पकड़ कर पुलिस प्रशासन के हवाले कर दी गई है. इस खबर की पुष्टि पुलिस ने भी की और बताया कि आसाडगढ़ के पास धनानीनगर की घटना है । पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है ।

इस घटना में रॉबिन रामदास ठाकुर, रोशन प्रमोद शर्मा व सूरज ठाकुर को चोटें आईं। साथ ही कौशिक रायकर, प्रकाश बुजड़ और निमेश महेश घोड़ी के मोबाइल फोन कहीं गिर गए गौ वंश-तस्करी करने वाले वाहन पिक-अप नंबर MH 42/BM 1863 था जब तस्कर छोड़कर फरार हुए तब इसमे दो जिंदा बैल मिले और दोनों बैलों के चारों पैर नायलॉन की रस्सियों से कसकर बंधे हुए थे.वाहन में एक पर्स मिला जिसमे मुल्ला अबू वाहिद, नायगांव रोड, गायत्री नगर भिवंडी के नाम का आधार कार्ड और पैन कार्ड मिला। आधार कार्ड और पैन कार्ड पर फोटो के आधार पर पाया कि यह वही शख्स है जिसने गौ रक्षकों को तलवार दिखाई थी और उन पर पर पत्थर फेंके थे.

यह न्यूज जरूर पढे