पालघर : छात्रों और शिक्षकों के बीच का अनोखा रिश्ता अक्सर देखने को मिलता है. शिक्षा देकर बच्चो का भविष्य बनाने वाला शिक्षक छात्रों के साथ निकटता बनाता है। ऐसे में जब लंबे समय के बाद एक-दूसरे को अलविदा कहने का समय आता है तो यह सबके लिए मुश्किल होता है।
पालघर जिले के कासपाडा स्थित जिला परिषद स्कूल के शिक्षक अजीत गोंटे का तबादला हो गया तो उन्हें न केवल छात्रों बल्कि उनके माता-पिता और ग्रामीणों ने भी उन्हें आदरपूर्वक विदाई दी। शिक्षक को विदाई देते समय छात्रों सहित पूरा गांव भावुक हो गया। इस मौके पर शिक्षक अजीत गोंटे भी आंसू बहाते नजर आए।
जिला परिषद स्कूल कासपाड़ा में 14 साल की लंबी सेवा के बाद अजीत गोंटे का तबादला हो गया। उनके विदाई समारोह के दौरान गांव में अविस्मरणीय क्षण देखने को मिला। पूरे गांव में ‘हमारे आदर्श शिक्षक हमारी शान हैं’ बैनर लगाए गए थे। हमारे प्यारे गोंटे सर के गांव की शान है, माताओं बहनों ने आरती उतारकर आदर व सम्मान दिया।
छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने सड़क के दोनों किनारों पर फूल बरसाए और कासपाड़ा से पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्र “तारपा” की ध्वनि के साथ एक जुलूस निकाला गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सभी अभिभावक, विद्यार्थी एवं ग्रामीण शामिल हुए अपने लाडले साहब को विदाई देते समय शिक्षक, अभिभावक व ग्रामीण भावुक हो उठे. शिक्षक अजीत गोंटे ने भी मिले सम्मान और स्नेह से अलविदा कहते हुए आंसू बहाए। कासपाड़ा के ग्रामीणों ने अजीत गोंटे सर को ऐसे विदा किया की अगर हम और आप भी यह दृश्य देखकर खुद के आंसू नही रोक पाते ।