बोईसर पूर्व में बिल्डरों के रवैये से लोग तंग, कंक्रीट भरे मार्ग से गुजरने को मजबूर सैकड़ो घरों के रहवासी,आये दिन होते हादसे पर सुनने वाला कोई नही

by | May 23, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : शहर के पूर्व में बेटेगाव ग्राम पंचायत के अंतर्गत स्थित टाटा हाउसिंग के अंदर पार्वती गार्डन, जुपिटर,बालाजी,साईं पूजा,कॉस्मॉस,इम्पेरियल पैराडाइज सहित अन्य दर्जनों प्रोजेक्ट के बिल्डिंगों का कार्य चालू है ।
इन प्रोजेक्टों के रहवासी आए दिन नई नई समस्याओं से जूझते नजर आ रहे है । पानी,बिजली व सड़क की मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोग परेशान है पर कोई सुनने वाला नही है । बिल्डर चमकदार ऑफिस बनाकर कलरफुल पेम्पलेट पर बिल्डिंग का चकाचौध भरा प्रोजेक्ट दिखाकर ग्राहकों को फ्लेट तो चिपका देते है पर यहां पर सुविधा नाम की कोई चीज नजर नही आती है । कई लोगो की शिकायत है कि फ्लेट बेचने तक ग्राहकों की सुनते है फिर ग्राहक कौन ? ऐसा व्यवहार किया जा रहा है ।

मुख्य मार्ग कंक्रीट से भरा हुआ

इन सभी प्रोजेक्ट में रहने वाले या जाने वाले लोगो को पहले खतरों से खेलना पड़ता है । मुख्य रास्ता जो करीबन महीने भर से खोद दिया गया है जहां पर पूरे रास्ते मे कंक्रीट डाला हुआ है जिससे हर रोज कई बाइक सवार गिर जाते है या तक कि कार व बड़े वाहनों के भी टायर घूमने लगते है जिससे गोली से भी ज्यादा स्पीड में छोटे बड़े कंक्रीट उड़ते है जो किसी के लिए जानलेवा हो सकते है । इस बारे में हेडलाइंस18 ने बिल्डरों से भी संपर्क किया पर उन्होंने भी हाथ खड़ा करते हुए ठेकेदार पर सारा मामला डाल दिया ।

लोगो का कहना
स्थानीय लोगो का कहना है कि बिल्डर लोगो ने फ्लेट बेचने से पहले रोड बनाकर देने का बोला पर ऐसा कुछ हुआ नही है,स्थिति ऐसी है कि आये दिन कोई न कोई गिर जाता है ।

यह न्यूज जरूर पढे