पालघर : श्री मेवाड़ मित्र मंडल पालघर (मुंबई) द्वारा आज पालघर में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के जयंती के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा का आयोजन रखा गया है । हिंदू पंचाग के अनुसार वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती विक्रम संवत् की तिथी अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल की तृतीया सोमवार 22 मई को है जिसके उपलक्ष में आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है ।
यह शोभायात्रा शाम 4 बजे महादेव मंदिर वलन नाका से शुरू होकर अंबेमाता मंदिर पर समाप्त होगी । पालघर जिले की विशाल और ऐतिहासिक यात्रा में जिले भर से बड़ी संख्या में लोगो के जुड़ने की उम्मीद है । कार्यक्रम के अंत मे सभी के लिए महाप्रसाद का आयोजन भी रखा गया है।