पालघर जिले के नालासोपारा में चाय की एक दुकान पर तीन दोस्तों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया । फिर दुकान में अचानक विस्फोट होने के बाद आग लगने की घटना के घायल हुए एक व्यक्ति कि मौके पर मौत हुई व दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई,जिसमें एक बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है ।
सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने मीडिया को जानकारी डेरे हुए बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीबन तीन बजे की है। इस दौरान नालासोपारा इलाके में चाय की एक दुकान पर विस्फोट की आवाज सुनी गयी और फिर आग लग गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चाय की दुकान पर क्या हुआ था क्योंकि घटना के दौरान दुकान का शटर बंद था।
साथ ही यह भी बताया कि दुकान के अंदर आग लगने की सूचना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। दमकल कर्मियों को दुकान के अंदर एक शव मिला व दुकान में खून के निशान और कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिनसे लगता है कि झगड़े में लोहे के पाइप का इस्तेमाल किया गया होगा। तीनों के बीच झगड़े के दौरान विस्फोट होने का संदेह है क्योंकि एक गैस पाइप भी टूटा हुआ मिला है।