बोईसर : पंचाली में वन मेंन शो पंचाली के तत्वाधान में भव्य महाकाल टूर्नामेंट पंचाली 2023 का आयोजन किया गया । इस भव्य टूर्नामेंट का शानदार आयोजन रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों ने खेल का लुफ्त उठाया ।

विजय टीम व उत्कृष्ट खिलाड़ी
महाकाल टूर्नामेंट,2023 में प्रथम पुरस्कार कलंदर, तारापूर,द्वितीय पुरस्कार साई कृपा, देलवाडी, तृतीय पुरस्कार साई एकता, बिरवाडी.चतुर्थ पुरस्कार वन मॅन शो, पंचाली साथ ही मेन ऑफ द सिरीज अक्षय राऊत, देलवाडी.उत्कृष्ट बल्लेबाज शाकिर मुल्ला, तारापूर.उत्कृष्ट गेंदबाज रोहन गावड ( नाना ) , बिरवाडी.उत्कृष्ट फील्डर प्रतीक म्हात्रे, पंचाळी.उत्कृष्ट विकेटकीपर सैफ, तारापूर. आदर्श टीम उमरोळी फायटर रही । सभी विजय टीम व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पालघर तालुका बॉक्स क्रिकेट एसोशिएशन ने सभी को बधाई दी ।
हिन्दू जनजागृति संस्था टीशर्ट के प्रायोजक
सामाजिक सरोकार व हिन्दू धर्म को समर्पित हिन्दू जनजागृति संस्था द्वारा टीम को टीशर्ट वितरण किये,इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकुमार सिंह,राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण व्यास,राष्ट्रीय संघठन मंत्री तुलसी छीपा, अजित गुप्ता,संगीता जायसवाल व महेंद्र तेली उपस्थित रहे ।