बाली : उपजिला कलेक्टर, भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी स्नेहल नाना धायगुड़े के स्थानांतरण पर उन्हें देसूरी – बाली के वरिष्ठ अधिवक्ता हीरसिंह राजपुरोहित ने चुन्दड़ी ओढाकर, माल्यार्पण कर, राणकपुर का स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी ।
पुरोहित ने बताया कि धायगुडे का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा, एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आम जन की समस्याओं के समाधान हेतु सदा तत्पर रहती थी, उनकी सरलता व सादगी को क्षेत्र की जनता हमेशा याद रखेगी ।