पालघर :सृजनतारा कलामंच, बोईसर के तत्वावधान में 15 मई को को सीटीईएस विद्यालय के प्रांगण में एकपात्रिय नाटक “एकता”का मंचन किया गया। इसे केरल राज्य संगीत नाटक अकादमी द्वारा “कलाश्री” एवं कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से अलंकृत विथुरा सुधाकरन ने बहुत खूबसूरती से मंचित किया। सुहृथ नाटक कलारी, केरल के निदेशक सुधाकरन को रंगमंच का करीब 50 वर्षों का अनुभव प्राप्त है। सुधाकरन ने भारतवर्ष को एकता के सूत्र में बांधने हेतु मोटरसाइकिल के माध्यम से भारत भ्रमण का व्रत लिया है। इसी सिलसिले में अपनी इस अनूठी पहल ‘थिएटर ऑन व्हील्स – केरल टू कश्मीर’ के तहत वे विभिन्न स्थानों पर एकलपात्रीय अभिनय का मंचन कर देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने का पावन संदेश देते आ रहे हैं।
सृजनतारा कलामंच ने बोईसर प्रवास के दौरान इस पवित्र यज्ञ में अपनी आहुति देने हेतु उन्हें अपने मंच पर आमंत्रित किया। नाटक ‘एकता’ 12 प्रसिद्ध भारतीय लेखकों की कृतियों से लिए गए महत्वपूर्ण अंशों पर आधारित एक अद्वितीय एकल प्रदर्शन है। इसमें संबंधित भारतीय भाषाओं के नाटकों के विभिन्न पात्रों को पारंपरिक वेशभूषा में प्रदर्शित किया गया है।
इस कार्यक्रम का आयोजन थैय्यल जोशी, संयोजन स्वामीनाथन तथा मंच संचालन अमित कुलश्रेष्ठ ने किया। आशीर्वचन आदेश श्रीवास्तव, आशीष पाण्डेय ने दिया। इस मौके पर रास बिहारी सिंह, रोहित राजपूत, विवेक वालिंजकर, अभय यादव,अरुण सातदिवे ने अपनी सार्थक उपस्थिति से कलाकार का उत्साहवर्धन किया व सृजनतारा को भविष्य हेतु शुभकामनाएं व्यक्त कीं।