दहानू,बोईसर,पालघर के यात्रीगण घर से निकलने के पहले यह महत्वपूर्ण खबर जरूर पढ़ें,3 दिवसीय मेगा ब्लॉक की वजह से इन गाड़ियों के समय व रूट में रहेगा परिवर्तन

by | May 17, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

सूरत,वापी,वलसाड,दहानू,बोईसर,पालघर से विरार के लोकल ट्रेन के यात्रियो के लिए महत्वपूर्ण सूचना है,जिसे ध्यान में रखकर यात्रा करे । तीन दिवसीय होने वाले मेगा ब्लॉक के चलते कुछ गाड़ियों में परिवर्तन रहेगा ।

17 मई को गाड़ी क्रमांक 1709085 – DN. बोरीवली- वलसाड मेमू – आज संजान तक रहेगी, गाड़ी क्रमांक 09159 – DX बांद्रा-वापी पेसेंजर भिलाड तक रहेगी ।

18 मई को पालघर- बोईसर के बीच मेगाब्लॉक होने की वजह से इन गाड़ियों के समय व रूट में परिवर्तन रहेगा जिसमे 93009 चर्चगेट- लोकल. 9:32 पालघर तक रहेगी डहाणू, 93011 चर्चगेट लोकल 10:40. पालघर तक रहेगी, 93010 विरार लोकल 10:10 पालघर से छूटेगी, 93012 विरार लोकल 10.45 को पालघर से छूटेगी

21 मई को गाड़ी क्रमांक 19002 अप – सुरत- विरार शटल 9.21 रद्द की गई है, 01338 dn. दिवा- बोईसर मेमू 07.51 पालघर तक रहेगी, 9300) dn – अंधेरी- डहाणू लोकल 9: 03 – पालघर तक रहेगी, 93011 dn – चर्चगेट- डहाणू लोकल 10.40 पालघर तक रहेगी, 01337 4p वसई मेमू -8:48 – पालघर से छूटेगी,930084P बोरीवली लोकल 9:10 पालघर से छूटेगी, 93010 घर विरार लोकल 10:10 पालघर से छूटेगी ।

यह न्यूज जरूर पढे