पालघर | 10 लाख से ज्यादा की घरफोडी के मामले में पुलिस ने खंगाले 150 सीसीटीवी फुटेज,जांच में जो मिला उसे देखकर पुलिस का माथा ठनका

by | May 16, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच 2 वसई युनिट की टीम ने एक ऐसी गुत्थी सुलझाई है,जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे । दरअसल,अपराध के घटित होने के 3 दिन के भीतर क्राइम ब्रांच 2 की टीम ने अपराध में अज्ञात आरोपियों के नामों का पता लगाकर उन्हें हिरासत में लेने तथा षड़यंत्र को सुलझाने में सफलता मिली है। उक्त गुत्थी को सुलझाने के लिए टीम ने तकरीबन 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।

पुलिस ने बताया कि 9 व10 मई के दरम्यान शिकायतकर्ता निकहत असगर खान के घर अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर घर की तिजोरी से 10.3 लाख रुपये के आभूषण व नगदी चोरी कर फरार हो गए,इस मामले में की शिकायत थाने में दर्ज की गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि,मौके का जायजा लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। उक्त अपराध में आरोपी मोहम्मद कमर रौफ खान मुंबई ,उसका सहयोगी मित्र नसीम मोईन खान वसई को हिरासत में लिया गया ।

शिकायतकर्ता ही निकली आरोपी

उपरोक्त नामजद आरोपियों की विवेचना में उक्त अपराध में शिकायतकर्ता ही निकली आरोपी,दरअसल शिकायतकर्ता निकहत असगर खान वसई जिसका पति विदेश में कार्यरत है । पति द्वारा समय-समय पर भेजे गए पैसों को खर्च कर लेती थी,पति के लौटने के बाद खर्च की गई राशि का हिसाब देने को लेकर वह असमंजस में थी उसी दौरान उसकी मुलाकात उसकी बिल्डिंग में रहने वाले उसके परिचित शख्स नसीम मोईन खान से हुई,उसके साथ मिलीभगत कर उसने घर में चोरी का नाटक रचा,और उक्त सोने के गहने शिकायतकर्ता द्वारा अपने भाई के घर संकेश्वरनगर नालासोपारा पूर्व में ले गयी और छुपा दीए गए,पुलिस ने 10.3 लाख रुपये का माल जप्त किया गया।

यह न्यूज जरूर पढे