पालघर : क्राइम ब्रांच की विरार यूनिट को एक बड़ी सफलता मिली है। तीन शातिर बदमाशो को पकड़कर बारह मामलो का खुलासा किया है। पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख,पीएसआई शिवाजी खाड़े व उमेश भागवत की टीम ने यह कार्यवाई की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 – 12 सितंबर 2022 के दरम्यान कावेरी ज्वैलर्स की दुकान पर लोहे की ग्रिल का ताला व लोहे के बंद शटर के ताले को तोड़कर सेंटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया। गोविंदसिंह कैलासिंह पुरोहित की शिकायत पर नालासोपारा थाने में उपरोक्त मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
वही मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में घरों में चोरी और चौपहिया वाहनों की चोरी में बढ़ती घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए हैं। क्राइम ब्रांच 3 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच करने पर एक आरोपी के पास से 10 लाख रुपये मूल्य की 2 इको कार और 1 शेवरलेट एंन्जॉय कार जब्त किया । और वाहन चोरी के 10 अपराधों का खुलासा हुआ है। इस आरोपी के खिलाफ म.को.का.,हत्या,डकैती, सेंधमारी,ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, चौपहिया मोटर वाहन की चोरी जैसे 10 से अधिक मामले गुजरात,नवी मुंबई,ठाणे शहर,मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट के तहत विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं। वही दूसरे मामले में क्राइम बांच 3 की यूनिट ने दो आरोपी को पकड़ करके एमएच 48/जे 2281 गुडस कॅरीयर टाटा मोटर्स कंपनी की 5 लाख रुपये की कीमत ट्रक और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करके 5.5 लाख रुपये का माल जप्त करके पुलिस सभी मामले में आगे की जांच कर रही है।