पालघर : जिले के दहानू के ग्राम पंचायत सरावली के सावटा गाँव में स्थित पाथर पाड़ा के निवासी पिछले कुछ दिनों से इस भयंकर गर्मी में पीने के पानी के लिए परेशान थे । जिसकी वजह नई रेलवे लाइन का कार्य चालू होने की वजह से पाइपलाइन बाधित हो गई थी इस कारण के चलते गांव में पानी की आपूर्ति नही हो पा रही थी ।
भरी गर्मी में गांववासियों की समस्या को लेकर “हिन्दू जनजागृति संस्था” की ओर से इस समस्या के समाधान हेतु संस्था” की ओर से परेश भरवाड की अगुवाई में बाधित पाइपलाइन का जायजा लेकर,तुरंत ठेकेदार से इस विषय पर चर्चा कर तुरंत हल निकालने की बात की । ठेकेदार ने लाइन मरम्मत के लिए कुछ लंबा समय मांगा और जब तक पाइपलाइन बहाल नही हो जाती तब तक टैंकर द्वारा ग्रामीणों को जल सप्लाई किया जाएगा । इस मौके पर संतोष गुप्ता, हेमलता राठौड़, अश्वनी तामोरे, और ग्राम पंचायत के अधिकारी,सरपंच,उपसरपंच,ग्राम पंचायत सदस्य सभी मौके पर उपस्थित रहे। और पानी की तकलीफ को दूर कर लोगो को राहत दी। ग्रामवासीयो ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए “हिन्दू जनजागृति संस्था” का आभार जताया।