समस्त हिन्दुओ को संगठित कर “हिंदुत्व” के प्रति जागृत व धर्म की आस्था, एकता व अखंडता हेतु पूर्णरूप से समर्पित “हिन्दू जनजागृति संस्था” का मूल उद्देश्य है।
पालघर : सनातन ही सत्य एवं सत्य ही सनातन का मूल मंत्र लिए हिन्दू जनजागृति संस्था ने महाराष्ट्र राज्य में संस्था के विस्तार को लेकर पालघर जिले के संत श्री डॉ.परमहंस गिरी जी महाराज को प्रदेश संरक्षक व मार्गदर्शक महाराष्ट्र के पद पर मनोनीत किया गया है ।
समस्त हिन्दुओ को संगठित कर “हिंदुत्व” के प्रति जागृत व धर्म की आस्था, एकता व अखंडता हेतु पूर्णरूप से समर्पित “हिन्दू जनजागृति संस्था” का मूल उद्देश्य है।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार सिंह,राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण व्यास, राष्ट्रीय महासचिव अमित बाबू,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन,राष्ट्रीय मंत्री परेश भरवाड़,राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुलसी राजेन्द्र छीपा,राष्ट्रीय सचिव जगदीश माली,प्रज्ञा लोकरे व सोनम गोरवाल मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकुमार सिंह ने बताया कि शीघ्र ही पालघर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा ।

जानिए डॉ. परमहंस गिरी जी महाराज के बारे में
श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा हरिद्वार के संत,मोक्ष फाउंडेशन के प्रमुख व हिन्दू जनजागृति संस्था के प्रदेश सरंक्षक व मार्गदर्शक डॉ. परमहंस गिरी जी महाराज के महाराष्ट्र समेत कई राज्य में बड़ी संख्या में अनुयायी है ।
डॉ. परमहंस गिरी जी महाराज के पालघर जिले में लाखों अनुनायी है,साथ ही गिरीजी महाराज जिले के हर धार्मिक कार्य मे अग्रणी व उपस्थित होकर धर्म के प्रति समर्पित रहते है ।
मोक्ष फाउंडेशन पालघर में गुरुजी के दरबार मे हर वक्त भक्तों का तांता लगा रहता है जहां पर जिले समेत मुम्बई,ठाणे, कल्याण,पुणे सहित गुजरात से भी भक्तगण दर्शन व आशीर्वाद के लिए माँ काली के दरबार मे हाजिरी लगाते है ।