पालघर : जिले के बोईसर शहर के यादव नगर में शिव परिवार मंदिर के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया । यादव नगर की बाल सेना, धर्म सेना को एक ताकत देने हेतु लंबे समय से मंदिर का निर्माण करने हेतु विचार जारी था, यहां पर बुधवार को शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन का कार्य सनातनी भाई जय कुमार पटवा द्वारा आयोजन किया गया,जिसमे समाजसेवक धर्मप्रेमी प्रवीण व्यास के हस्ते विधि विधान से भूमि पूजन किया गया ।

इस मौके पर रवि सिंह , अमित सिंह,राजेंद्र छीपा,मालू भरवाड़, जगदीश माली,रजनीकांत भोईल, देवराम कोठारी, राजू ,प्रज्ञा लोकरे, तुलसी छीपा ,सोनम, कल्पना बारी व स्थानीय सनातनी धर्मप्रेमी भाई-बहने और बाल सेना मौजूद रही ।
कैसा होगा मंदिर
यादव नगर में बनने वाले शिव परिवार मंदिर में भगवान शंकर,माता पार्वती,भगवान गणेश व कार्तिकेय की मूर्ति स्थापित की जाएगी,यह अपने आप मे पहला मंदिर होगा जिसमें भोलेनाथ का पूरा परिवार होगा ।

एक विशेष बात यह है कि यादव नगर में जय कुमार पटवा के नेतृत्व में बच्चो को धार्मिक ज्ञान से साक्षात कराने के लिए बाल धर्म सेना बनी हुई है जिसमे बड़ी संख्या में 3 साल से 17 साल तक के बच्चे भजन,आरती,शंखनाद जैसे धार्मिक ज्ञान का लाभ लेते है । इस मंदिर के निर्माण से आसपास के क्षेत्र के लोगो के साथ नन्हे बच्चो में भी काफी उत्साह है ।