बोईसर : महावितरण की लापरवाही व अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ता परेशान है । इसी संदर्भ में महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना ने लोखंडीपाड़ा में टूटे हुए बिजली के पोल और दांडीपाड़ा में अनियमित बिजली आपूर्ति समस्या को लेकर महावितरण बोईसर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर मनसे नगर सचिव सत्यम मिश्रा, मनसे शाखा अध्यक्ष जयेश वाघेला, अनुमंडल अध्यक्ष वसंत तरसे, शाखा अध्यक्ष पंकज चौरसिया उपस्थित थे ।