पालघर | बस में लगी अचानक भीषण आग,देखते ही देखते लग्जरी बस बनी आग का गोला,देखे वीडियो

by | Apr 30, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक बस में आग लगने की घटना सामने आई है। शनिवार की रात राजमार्ग के पालघर खंड में चिंचपाडा क्षेत्र में इस बस में अचानक से आग लग गई। जानकारी सामने आई कि इस बस में 14 यात्री सवार थे। अच्छी बात यह है कि बस में से सभी 14 यात्री लाग का विकराल रूप होने से पहले बाहर निकल गए थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है ।

यह न्यूज जरूर पढे