Sirohi | काछोली में श्री सांवलाजी भगवान का मेला नामदेव छीपा समाज के सानिध्य मे धूमधाम से सम्पन्न

by | Apr 29, 2023 | राजस्थान

भूपेंद्र परमार
पिण्डवाड़ा तहसील के काछोली गावं मे स्थित श्री सांवलाजी भगवान मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नामदेव छीपा समाज के सानिध्य में वार्षिकोत्सव मेला कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ । इस वर्ष मेले मे रोई-भीतरोत के साथ-साथ झोरा मगरा, गोडवाड, आबूगोड, गुजरात एवं दूर -दूर से समाज बंधु उपस्थित हुए ।
मेला कार्यक्रम भेराराम अचपुरा की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि अशोक जी आर. गहलोत गुडाएन्दला, विशिष्ट अतिथि प्रकाश परमार नारादरा, एवं हजारीमल सिरोही की उपस्थिति में भगवान सांवलाजी की आराधना के साथ सैकड़ों समाज बंधुओ के बीच कार्यक्रम का आगाज हुआ ।

कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया, कमेटी अध्यक्ष भेराराम अचपुरा ने बताया कि काछोली मे नामदेव छीपा समाज के आराध्य देव श्री सांवलाजी भगवान का बहुत पुराना ऐतिहासिक मन्दिर शोभायमान हैं जिसमें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम कमेटी के सभी सदस्यों एवं समाज बंधुओ के सहयोग से सम्पन्न होता है । कार्यक्रम में श्री सांवलाजी भगवान की पूजा अर्चना में महाआरती श्री सांवलाजी भगवान, गजानंद जी भगवान, गरूड भगवान, श्री राम भक्त हनुमान जी एवं विट्ठल भक्त संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज को पुष्प हार, मन्दिर की आंगी पुजा, वार्षिक आरती पूजा, तोरण, एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भोजन, नास्ता, डेकोरेशन साउण्ड, टेन्ट, जल व्यवस्था, ठंडे शर्बत की व्यवस्था, प्रोत्साहन पुरस्कार व्यवस्था, पत्रिका सौजन्य व्यवस्था आदि के चढ़ावों के आयोजन के साथ चढ़ावा के लाभार्थियों का स्वागत कर सम्मान किया गया ।
इसके पश्चात मेले में पधारे समस्त समाज बंधुओ को एक कूपन दिया गया जिसके अन्तर्गत लोटरी के माध्यम से भाग्यशालियों को पुरस्कार दिये गये एवं कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावन छात्र- छात्राओं को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया इसके साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।


सभी भक्तगणों ने कार्यक्रम में सांवलाजी भगवान की महाआरती के आयोजन के पश्चात भोजन प्रसादी का लाभ लिया, इस वर्ष मेले में अधिक से अधिक संख्या में माताओं, बहनों युवाओ एवं वरिष्ठजनों ने बढ़चढ़ कर भारी संख्या मे समाज के बंधुओ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग किया ।
अध्यक्ष भेराराम अचपुरा ने बताया सुबह से ही समाज बंधुओ का आवागमन शुरू हुआ, अल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं मंदिर विकास को लेकर रोई-भीतरोत परगणे की सयुंक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी ने एकमत होकर मंदिर के नवनिर्माण को लेकर हुंकार भरी जिसमे कई समाज बंधु सहयोग के लिए आगे आये । कार्यक्रम में एक कुशल वक्ता के तौर पर मंच संचालन समिति के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र परमार, पिंडवाडा द्वारा किया गया,कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अशोक आर. गेहलोत द्वारा मंच संभालते हुए सभी भक्तो को ”विट्ठल विट्ठल विट्ठला” की मधुर धुन पर मोहित कर कार्यक्रम के माहौल को खुशनुमा बना दिया ।


समिति कोषाध्यक्ष राजेश परमार द्वारा संस्था का हिसाब किताब सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति अध्यक्ष भेराराम अचपुरा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों व उपस्थित समस्त समाज बंधुओ का धन्यवाद करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष भेराराम के साथ समिति के उपाध्यक्ष भूपेंद्र परमार ,कोषाध्यक्ष राजेश परमार, सचिव गोरधनलाल परिहार रोहीडा, संगठन मंत्री कन्हैयालाल परमार पिण्डवाड़ा, सहसचिव डासुराम काछोली, प्रचारमंत्री अशोक काछोली,महामंत्री सोमाराम नई धनारी,संरक्षक नारायणलाल कोजरा,व्यवस्थापक हिरालाल, मफतलाल,सलाहकार भीमाराम,प्रतापराम,ताराचंद एवं समस्त सदस्यो के साथ-साथ कई समाज बंधुओ का विशेष सहयोग रहा ।

मंदिर जीर्णोद्धार का उठाया बीड़ा

वर्तमान कमेटी ने कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर मीटिंग आयोजित कर इस पौराणिक मंदिर का नवनिर्माण करने का बीड़ा उठाया जिसे कार्यक्रम दौरान उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष रखा तो समाजबंधुओं, बहिनों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस निर्णय का स्वागत किया व कई बंधुओं ने अपनी क्षमता अनुसार तुरंत सहयोग राशि लिखाकर कमेटी का मनोबल बढ़ाया ।
वर्तमान कमेटी सदस्यों का उपस्थित समुदाय ने करतल ध्वनि से इस निर्णय का स्वागत कर कमेटी को प्रोत्साहित किया।

यह न्यूज जरूर पढे