पालघर में साल 2020 में तत्कालीन सरकार के कार्यकाल में मुंबई से सटे पालघर में 2 साधुओं और उनकी ड्राइवर की लिंचिंग के दौरान उनकी हत्या कर दी गई है.
दोनों साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि अब इस मामले की जांच देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई करेगी. शिंदे सरकार की तरह से इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने उन दो याचिकाओं का निस्तारण कर दिया जो सीबीआई जांच की मांग के लिए दायर की गई थीं.