Sirohi | श्री सांवलाजी भगवान मंदिर काछोली मे नामदेव छीपा समाज के सानिध्य मे कल भव्य वार्षिकोत्सव मेला

by | Apr 26, 2023 | राजस्थान

भूपेंद्र परमार
पिण्डवाड़ा तहसील के सरूपगंज के निकटतम गावं काछोली मे स्थित श्री सांवलाजी भगवान मन्दिर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नामदेव छीपा समाज के सानिध्य मे वार्षिकोत्सव मेला कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित होगा, इस मेले मे रोई-भीतरोत के साथ-साथ झोरा मगरा,गोडवाड,आबूगोड,गुजरात एवं दुर दुर से समाज बंधु उपस्थित होंगे ,मेले कार्यक्रम मे समाज के प्रतिभावन छात्र -छात्राओ को पुरुस्कार द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

कमेटी अध्यक्ष भेराराम अचपूरा ने बताया की काछोली मे नामदेव छीपा समाज के आराध्य देव श्री सांवलाजी भगवान का बहुत पुराणा ऐतिहासिक मन्दिर शोभायमान है जिसमे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम कमेटी के सभी सदस्यो एवं समाज बंधुओ के सहयोग से सम्पन्न होता है जिसमे अतिथी स्वागत सम्मान के साथ श्री सांवलाजी भगवान की पूजा अर्चना, महाआरती,पुष्प हार अर्पण ,भोजन प्रसादी,सुबह अल्पाहार,प्रतिभावन छात्र-छात्राओ के सम्मान के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा । जिसमे इस वर्ष मेले मे अधिक से अधिक संख्या मे माताओ बहनो युवाओ एवं वरिष्ठजन के साथ भारी संख्या मे समाज के बंधुओ के उपस्थित होने की संभावना है ।।

यह न्यूज जरूर पढे