सांगानेर जयपुर में अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति कोटा के अध्यक्ष श्रीराम सोपरा एवं अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष अनुराग रूनवाल एवं राजस्थान प्रांतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा जयपुर के अध्यक्ष अशोक गोठरवाल के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई।

छीपा समाज की अरुणा छीपा जो की कुंदन नगर सांगानेर से 31 मार्च 2023 से गुमशुदा है जिसकी रिपोर्ट सांगानेर थाने में दर्ज हे, इन्हे लापता हुए आज 24 दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते इन्हे आज तक तलाश नही पाई इसके विरोध में आज दिनांक 24 अप्रैल सोमवार शाम 3 बजे आरएसइबी बिजली ऑफिस कुंदन नगर के पास एकत्रित होकर सांगानेर थाना तक पैदल मार्च और आक्रोश रेली निकाली गई और थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा की अगर 5 दिन में अरुणा छीपा को नहीं ढूंढा तो सांगानेर के प्रत्येक मार्ग को जाम कर दिया जायेगा एवं सांगानेर के सभी प्रतिष्ठान अनिश्चित कालीन बंद कर दिए जायेंगे, इस रेली में सांगानेर की असंख्य महिलाओं, पुरुषो ने भी आक्रोश व्यक्त किया, इस आक्रोश रेली में नामदेव समाज की भारी संख्या में पुरुष एवं मातृ शक्ति ने भागीदारी सुनिश्चित की ।