सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने पहले से चल रही समर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 68 और स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने का फैसला किया है। जिससे छुट्टियों में यात्रियो को बड़ी राहत मिलेगी ।
एलटीटी-बनारस द्वि-साप्ताहिक विशेष (34 ट्रिप)
01113 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 22.04.2023 से 14.06.2023 तक (17 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी।
स्टॉप- ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छेवकी
संरचना- दो एसी-2 टीयर, 6 एसी-3 टीयर, 10 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित दो गार्ड ब्रेक वैन।
CSMT-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष (34 ट्रिप)
01117 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 23.04.2023 से 18.06.2023 (17 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
01114 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 23.04.2023 से 15.06.2023 तक (17 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार और रविवार को बनारस से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
01118 द्वि-साप्ताहिक विशेष दानापुर से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को दिनांक 24.04.2023 से 19.06.2023 तक (17 ट्रिप) 19.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
स्टॉप :दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, पं। दीन दयाल उपाध्याय जं. और बक्सर
संरचना: एक प्रथम एसी, एक एसी-2 टीयर, दो एसी-3 टीयर, 13 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे जिनमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।
आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या 01113 और 01117 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 21.04.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।
विशेष ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
इसके अलावा, रेलवे ने नीचे दिए गए विवरण के अनुसार मुंबई-नांदेड स्पेशल एक्सप्रेस द्वारा एक एसी-3 टियर कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है
07427 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 25.4.2023 से प्रभावी
07426 हजूर साहिब नांदेड़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 24.4.2023 से प्रभावी
07429 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 27.4.2023 से प्रभावी
07428 हजूर साहिब नांदेड़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 26.4.2023 से प्रभावी
दोनों ट्रेनों की संशोधित संरचना: 13 एसी-3 टीयर, 6 स्लीपर क्लास, एक पैंट्री कार और 2 जेनरेटर कम लगेज ब्रेक वैन।