पालघर : केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तक पहुंचे और जिले के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उपेक्षित मामलों को पूरा करने के लिए भाजपा लोक सेवा आयोग को लागू किया है. राज्य के 16 लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा प्रभाग योजना बनाई गई है इसमें पालघर लोकसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है और इस क्षेत्र में प्रवास के तौर पर दो केंद्रीय मंत्री पालघर दौरे पर आ रहे है जो क्षेत्र का जायजा लेंगे की केंद्र सरकार की हर योजना आम लोगो तक पहुँचती है या नही । लोकसभा प्रवास यात्रा के दौरान पालघर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय विश्वेश्वर टुडू मंगलवार 18 अप्रैल को आ रहे है,जिसमे शासकीय व पार्टी की बैठकों में भाग लेंगे ।
मंगलवार शाम 6 बजे महानगरपालिका कार्यालय विरार में दोनो केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे ।