पालघर जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. यहां पर पात्र अभ्यर्थियों से नियुक्ति पत्र देते समय व साक्षात्कार के दौरान 20 हजार से 25 हजार रुपये की मांग की जा रही है.
साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्र ,आयुष दवाखाना आदि स्थानों पर नियुक्ति दी जायेगी। इसके लिए करीब पन्द्रह हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा । मामूली पारिश्रमिक पर भी अवैध रूप से पैसा लिए जाने से अभ्यर्थियों में रोष है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिला परिषद के एक पदाधिकारी के निजी सहायक द्वारा अभ्यर्थियों से पैसे मांगे जाने की चर्चा है. दूसरी चौकाने वाली यह भी बात सामने आई है कि जिला परिषद के पदाधिकारियों ने विभिन्न पदों पर अपने परिचित उम्मीदवारों को नियुक्त करने की अनुशंसा भी की है.