बोईसर : कायस्थ समाज उन्नति मंडल के तत्वाधान में रविवार को कायस्थ समाज का होली मिलन समारोह बोईसर के पुरोहित थाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें संस्था को ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंचाने वाले पूर्व पदाधिकारियों को नई कार्यकारिणी के द्वारा शाल, पुष्पगुच्छ एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले नन्हे-मुन्ने होनहार बच्चों को ट्रॉफी दी गई ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त कायस्थ परिवार,अध्यक्ष शोभा सतीश श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष जैनेंद्र श्रीवास्तव ,सचिव मनीष श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद लालन,अमित अशोक श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, रंजना आशीष श्रीवास्तव , भावना पवन सक्सेना, अनुपम अनुराग शैली, प्रीति प्रसून सक्सेना एवं समस्त कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान योगदान रहा ।