पालघर : जिले में बड़ा औद्योगिक हब होने की वजह से प्रवासियों की तादाद अधिक है,जिनके आने जाने का सबसे उत्तम,अच्छा व सस्ता साधन रेलवे है । पालघर (Palghar) जिले के निवासियों की ढाई साल की लड़ाई रंग लाई है। पालघर स्टेशन पर पहले कुछ बातों का हवाला देकर कई ट्रेनों के ठहराव को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब सभी ट्रेनें यहां रुककर जाएंगी। पालघर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से स्वराज एक्सप्रेस, बांद्रा अजमेर एक्सप्रेस और मैसूर अजमेर एक्सप्रेस शामिल हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी सामने आई कि शुरुआत में पश्चिम रेलवे ने खराब संरक्षण के कारण कम कमाई का हवाला देते हुए ट्रेनों की बहाली से स्पष्ट मना कर दिया था। परंतु आरटीआई से हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई कि इन ट्रेनों की कमाई रेलवे द्वारा निर्धारित मानदंडों के काफी करीब थी,जिसको देखकर डब्ल्यूआर अधिकारियों को स्टॉपेज को फिर से बहाल करने के लिए रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया ।
पालघर (Palghar) में ठहराव होने से बोरीवली में भीड़ कम होगी व यात्रियो का खर्चा व समय दोनो की बचत होगी । पालघर जिला मुख्यालय से बोईसर,सफाले,मनोर,दहानू व आसपास के सभी कस्बों के लिए पालघर आने जाने के लिए सड़क व रेल सुविधा उपलब्ध है अतः लोगो के लिए यह फैसला लाभदायक है ।