पालघर : जिले के नालासोपारा (Nalasopara) में पुलिस ने देह व्यापार की गतिविधियों में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया.
मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई की गई. इस दौरान वहां से दो महिलाओं को मुक्त कराया गया. वरिष्ठ निरीक्षक संतोष चौधरी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला सहित दो लोग देह व्यापार गिरोह चला रहे हैं और महिलाओं को देह व्यापार में धकेल रहे हैं.
जिसके बाद पुलिस ने वसई के तुंगरेश्वर फाटा इलाके में जाल बिछाया और दोनों को पकड़ लिया. इस दौरान दो महिलाओँ को भी बचाया गया. दोनों आरोपियों के पास से एक ऑटोरिक्शा और एक लाख का अन्य सामान बरामद किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.