पालघर समुद्री इलाके में दिखी संदिग्ध नाव,सुरक्षा एजेंसी जुटी तलाश में

by | Apr 1, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर (Palghar) के समुद्री इलाके में आज यानी शनिवार (Saturday) की सुबह संदिग्धावस्था में एक नाव दिखने से खलबली मच गई. इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल की टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध नाव को सरगर्मी से तलाश रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट व सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तकरीबन 9 बजे पालघर ( palghar) जिले के समुद्री इलाके में संदिग्धावस्था में एक नाव देखी गई. बताया जा रहा है कि इस नाव में पाकिस्तानी नागरिक भी दिखे थे. इसके बाद संबंधित विभाग की टीम ने यह जानकारी तत्काल उच्च स्तर पर दी, जिसके बाद नौसेना और तटरक्षक बल की टीम उस नाव को ढ़ूढ़ रही है.
खबर लिखने तक इस संबंध में कोई अधिक जानकारी नहीं मिली है.अपडेट जारी है ..

यह न्यूज जरूर पढे