राजकुमार
रायबरेली.विकास खण्ड डीह क्षेत्र के बाबा रामदास इण्टर मीडिएट कालेज मधुकरपुर में शुक्रवार को परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर मन मोह लिया । परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले छात्र छात्राओ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमात्मादीन तिवारी विद्यालय के प्रबन्धक विक्रन्थ प्रसाद यादव व प्रधानाचार्य सुधीर मौर्या ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रबन्धक ने कहा शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिसके सामने सभी नतमस्तक हो जाते है।अगर आप शिक्षित है तो सफलता आपके कदम चूमेगी।

नर्सरी में प्रथम स्थान सत्यम द्वितीय स्थान आरो यादव व तृतीय स्थान लाने वाली छात्रा अनामिका पटेल को सम्मानित किया गया। तो कक्षा 1 में प्रथम स्थान अंकित सिंह ,द्वितीय स्थान करन पटेल, तृतीय सतम अल्सबा बानो ,कक्षा 2 में प्रथम स्थान ऋतिक यादव,द्वितीय स्थान सूरज सोनी,तृतीय स्थान हार्दिक पटेल,कक्षा 3 में प्रथम स्थान शरद सोनी,द्वितीय स्थान रत्नेश ,तृतीय स्थान पर इंजर खान,कक्षा 4 में प्रथम स्थान छात्रा राधिका शुक्ला ,द्वितीय स्थान विशाल यादव,तृतीय स्थान अर्चिता शुक्ला।

कक्षा 5 में प्रथम स्थान शुभी ,द्वितीय स्थान रवी सरोज ,तृतीय स्थान मो अहद।कक्षा 6 में प्रथम स्थान दिव्यांशी विश्वकर्मा ,द्वितीय स्थान तृषा यादव ,तृतीय स्थान फरहान बानो।कक्षा 9 में प्रथम स्थान शिवानी ,द्वितीय स्थान ज्योति यादव,तृतीय स्थान राजकुमारी,कक्षा 11 में प्रथम स्थान अमित मौर्या ,द्वितीय स्थान लालती देवी व तृतीय स्थान लाने वाली छात्रा हिमांशी को मेडल पहना कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।वही सम्मानित छात्र छात्राओ के चेहरे ख़ुशी से खिल गए।इस मौके पर दिलीप कुमार यादव विद्यासागर द्विवेदी सहित अभिभावक व विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।