राजस्थान से आने-जाने वाली इस ट्रेन का अब पालघर में भी रहेगा ठहराव

by | Mar 25, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : गाड़ी संख्या 12995/12996 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का पालघर स्टेशन पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रायोगिक ठहराव की शुरूआत की जा रही है।

गाड़ी संख्या 12995 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 31 मार्च से चलने वाली पालघर स्टेशन(18.26/18.28) बजे तथा गाड़ी संख्या 12996 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से 30 मार्च से चलने वाली पालघर स्टेशन (12.38/12.40) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।

यह न्यूज जरूर पढे