हेडलाइंस 18
गर्मी का आगाज होते ही प्रवासियो ने आम जन को शीतल जल मिले उसको देखते हुए महावीर जल प्याऊ का बोईसर में शुभारंभ किया गया। बोईसर के उषा क्रेन के बाहर महावीर चेंबर पर प्रवासी अरविंद भोगर द्वारा महावीर प्याऊ लगाया गया है। प्याऊ का शुभारंभ स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष जयंतीलाल मादरेचा वरिष्ठ श्रावक नाथूलाल जैन के हाथो किया गया। भगवान महावीर के जयकारों से श्री फल वधार कर प्याऊ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रवासी महावीर जैन, महेंद्र सोलंकी, गेहरी लाल मादरेचा, नरेश भोगर , नरेश जैन, हिम्मत बंबोरी, कांतिलाल इटोदीया, सुरेश दोषी, विकास संचेती, हिम्मत भोगर, रवि घाटावत, लक्ष्मीलाल दोषी सहित कई प्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने ठंडा जल पीकर रास्ते पर आने जाने वाले राहगीरों को पानी पिलाया। प्रवासी अरविंद भोगर की इस पहल को लोगो ने अच्छा संदेश बताया।
