महाराष्ट्र में महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी छूट,देखे वायरल वीडियो बसों में दिखी जमकर भीड़,कंडेक्टर सीट पर चढ़कर काट रहा है टिकिट….

by | Mar 18, 2023 | महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के बजट 2023-2024 में कई घोषणाएं की हैं. इसमें एसटी (ST Bus Fair) से यात्रा करने वाली महिलाओं को यात्रा टिकट के किराए में 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की गई थी. आखिरकार इस आदेश का जीआर जारी कर दिया गया है और शुक्रवार (17 मार्च) से एसटी निगम की बसों में सफर करने वाली महिलाओं को टिकट के दाम में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. एसटी निगम की इस योजना को महिला सम्मान योजना के नाम से जाना जाएगा.

इसी बीच सोशल मीडिया पर 2 वीडियो जमकर वायरल हो रहे है,जिसमे देखा जा सकता है कि बस का कंडेक्टर सीट पर चढ़कर टिकिट काट रहा है व दूसरे वीडियो में बस में चढ़ने के लिए महिलाओं की भारी देखने को मिल रही है,हालांकि हेडलाइंस18 इस वीडियो की पुष्टि नही करता है कि यह वीडियो कहा का है ।

यह न्यूज जरूर पढे