बोईसर | तेज रफ्तार डंपर ने साईकिल सवार को कुचला

by | Mar 16, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर ओवरब्रिज से तेज स्पीड से उतरते ओवरलोड डंपर ने टर्न लेते वक्त एक साईकिल सवार को कुचलने की दर्दनाक घटना सामने आई है ।
यह घटना दोपहर 3 बजे के आसपास की है,खेरेपाड़ा ओवरब्रिज के वेस्ट में एक तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने टर्न में एक साईकिल सवार को बुरी तरह कुचला जिसमे बुरी तरह जख्मी हो गया,मौके पर भारी मात्रा में भीड़ जमा हुई,घायल को टिमा हॉस्पिटल में रेफर किया । बोईसर पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की जांच में जुटी है ।

खबर की अपडेट जारी है….

यह न्यूज जरूर पढे