पालघर | घरफोडी मामले में शातिर चोर गिरफ्तार,4 लाख से ज्यादा के जेवर जब्त

by | Mar 15, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर की स्थानीय क्राइम ब्रांच ने सातपाटी थाने में दर्ज घरफोड़ी मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी ( रोहित वागेरे ) को गुजरात राज्य से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के बाद,यह पाया गया कि उक्त आरोपी को 2 साल के लिए पालघर, ठाणे, मुंबई और नासिक जिलों से तड़ीपार कर दिया गया था। उसके खिलाफ पालघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सातपाटी थाने में दर्ज चोरी के अपराध में शामिल पाया गया।उक्त अपराध में आरोपी के पास से कुल चोरी हुए 4 लाख 20 हजार रुपये के सोने के गहने, चांदी आभूषण व नकदी सहित शत प्रतिशत सामान जब्त कर लिया गया है।

यह न्यूज जरूर पढे