पालघर | सुबह की पत्नी की हत्या,दिनभर निभाई ड्यूटी,शाम को पुलिस थाने जाकर किया सरेंडर

by | Mar 14, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

प्रभुनाथ विश्वकर्मा अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। पत्नी के चरित्र पर उसे शक था। आए दिन झगड़े होते थे दोनों में घटना के दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्साए पति ने पत्नी की हत्या कर दी।

पालघर जिले के नालासोपारा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी. फिर दिनभर ऑफिस जाकर काम किया. ऑफिस से जब वह वापस लौटा तो सीधे पुलिस स्टेशन गया और सरेंडर कर दिया. मामला नालासोपारा इलाके का है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल का प्रभु विश्वकर्मा की 25 वर्षीय अनीता से सात साल पहले शादी हुई थी. दोनों नालासोपारा इलाके में रहते थे. प्रभु अक्सर काम के सिलसिले में मलाड आता-जाता रहता था. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध किसी शख्स से हैं. उसने इस बारे में अनीता से पूछा.जवाब में अनीता ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं. बावजूद इसके प्रभु उसके चरित्र पर शक करने लगा. दोनों में इस बात को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे. रविवार को भी दोनों ने बीच इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस इस हद तक बढ़ी कि प्रभु ने तकिये से अनीता का मुंह दबाया. फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
ऑफिस से छुट्टी होने के बाद ये शख्‍स पुलिस स्‍टेशन गया और बताया कि उसने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी है. इस शख्‍स के हत्‍या करने के बाद ऑफिस जाने की बात से पुलिस भी हैरान है. हालांकि, ऐसा लगता है कि ये शख्‍स शायद बेहद मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहा होगा. पुलिस ने इस मामले में हत्‍या कर केस दायर कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है.

यह न्यूज जरूर पढे