पालघर:समुंदर में डूबकर दो युवकों की मौत

by | Mar 13, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

हेडलाइंस 18

वसई के कलंब बीच पर में नहाने गए दो युवको की समुंदर में डूबने से मौत हो गयी। जिसमे एक युवक का शव रविवार को मिला और सोमवार को दूसरे युवक का शव भुईगांव तट पर मिला। जिन युवकों के शव मिले हैं उनके नाम रोशन गावड़े व सौरभ पाल हैं। दोनो नालासोपारा इलाके के रहने वाले है।

नालासोपारा से 4 लोगों का एक समूह रविवार को पिकनिक के लिए कलंब समुद्र तट पर गया था।समुद्र में नहाने के दौरान पानी का अंदाजा नहीं होने के कारण दो लोग डूब गए। दो लोग सकुशल बाहर आ गए।कोस्टल लाइफगार्ड जनार्दन मेहेर, चरुदत्त मेहेर को सोमवार सुबह समुद्र तट पर एक शव मिला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि 4 युवक समुंदर में नहाने गए। वसई बीच पर 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई, 2 लोग सकुशल बाहर निकल आए।

यह न्यूज जरूर पढे