खून से लथपथ मिला युवक का शव,मचा हड़कंप

by | Mar 12, 2023 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

राजकुमार

परशदेपुर(रायबरेली)डीह थाने के परशदेपुर चौकी क्षेत्र में शनिवार शाम घर से निकले युवक का रविवार सुबह खून से लथपथ शव गांव के बाहर आलू के खेत में मिलने के बाद हड़कम्प मच गया ।सूचना पर सलोन सी ओ डीह एस ओ व चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर जाँच पड़ताल की वही पहुची फोरेंशिक विभाग की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर जल्द खुलासे की बात कही बताया की कुछ संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
परशदेपुर चौकी क्षेत्र में शनिवार शाम को घर से निकले युवक का गला घोटकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी ।मृतक के माथे व शरीर पर चोट के निशान थे और गला पूरा काला पड़ गया था।सूचना पर सलोन सी ओ अमित सिंह डीह एस ओ प्रवीर गौतम व चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और बारीकी से जाँच पड़ताल कर सूचना उच्याधिकारियो को दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी पहुचे और पीड़ित परिजनों से बात कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।बरावा गांव निवासी हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा का 16 वर्षीय बेटा प्रेम कुमार शनिवार शाम घर से खेत के लिए निकला पर काफी देर तक वापस न लौटने पर शाम को पौने सात बजे मृतक की बहन रुबी ने फोन मिलाकर पूंछा तो मृतक ने कहा गांव के पास पहुंच गया हूं आ रहा हूं।काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई बृजभान ने फोन किया पर फोन नहीं उठा काफी देर बेल जाने के बाद मोबाइल बंद हो गया।परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कही पता न चलने पर लगभग रात में 10.20 बजे परिजनों ने चौकी पुलिस व डायल 112 पर बेटे के खोने की सूचना दी सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर खोजबीन की पर उसका कही पता नहीं चला। सुबह लगभग 6.30 बजे घोरहा गांव के पास रामनरेश के आलू के खोदे हुए खेत में शव मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना सलोन सीओ अमित सिंह, एस ओ प्रवीर गौतम चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और इसकी सूचना उच्याधिकारियो को दी ।सूचना पर फोरिंसिक टीम के प्रभारी अजीत तिवारी ने जाँच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए है ।वही पुलिस ने जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वही बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया माँ गीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।मृतक अपने पांच भाई बहनो में सबसे छोटा था।

पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने बताया की हत्या का खुलासा के लिए टीम गठित की गयी है फोरेंशिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है । कुछ संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही हत्या का खुलासा किया जायेगा।

यह न्यूज जरूर पढे